मुरादाबाद में पुलिस और नमाजियों में कहासुनी हो गई....दावा किया गया कि बैरियर में नमाजियों को रोकने पर लोग भड़क गए। इसका विरोध करते हुए उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई। हालात संभालने के लिए अफसर मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोबारा नमाज अदा करवाई गई। पुलिस ने बताया कि ईदगाह के भर जाने के कारण सुरक्षा के लिहाज से लोगों को रोका गया। हंगामे को देखते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत करवाया।